मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गडवासू छात्रों का अनोखा विरोध : पंजाब सरकार की अनदेखी पर सड़क पर किए बूट पॉलिश

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (गडवासू) के हड़ताली छात्रों ने सोमवार को अपने विरोध को अनोखे अंदाज में दर्ज कराया। पंजाब सरकार द्वारा मांगों की लगातार अनदेखी से नाराज छात्रों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य राजमार्ग पर विश्वविद्यालय...
Advertisement
गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (गडवासू) के हड़ताली छात्रों ने सोमवार को अपने विरोध को अनोखे अंदाज में दर्ज कराया। पंजाब सरकार द्वारा मांगों की लगातार अनदेखी से नाराज छात्रों ने लुधियाना–फिरोजपुर मुख्य राजमार्ग पर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर सड़क किनारे राहगीरों के जूते पॉलिश कर विरोध जताया। यह प्रदर्शन उनके आंदोलन के 33वें दिन किया गया।

करीब सौ वैटनरी डॉक्टरों ने दो घंटे तक यह प्रतीकात्मक विरोध जारी रखा। छात्रों का कहना था कि सरकार न तो उनकी मांगों को सुन रही है और न ही कोई संवाद शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार की बेरुखी के खिलाफ ‘सम्मान बचाओ अभियान’ के रूप में उठाया गया है।

Advertisement

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉ. एचएस कंग ने बताया कि छात्रों की मुख्य मांग इंटर्नशिप के दौरान मिल रहे 15 हजार रुपये वजीफे को बढ़ाकर 23 हजार रुपये किया जाए। उनका कहना था कि मौजूदा राशि छात्रों के खर्च के अनुरूप नहीं है और लंबे समय से इस पर कोई संशोधन नहीं हुआ है।

अंतिम वर्ष के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब केवल वजीफे का नहीं, बल्कि ‘समान अवसर और सम्मान’ की मांग का प्रतीक बन चुका है।

 

Advertisement
Show comments