Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दोस्त को पीटकर मौत के घाट उतारा, दो खिलाफ हत्या का केस

Friend beaten to death, murder case against two
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सरपंच की गोली मारकर-sybolic
Advertisement

संगरूर, 20 जून (निस) : संगरूर जिले के गांव शाहपुर कलां में आज सुबह कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी। सिविल अस्पताल सुनाम में मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान थाना चीमा के एसएचओ इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि बीती रात गांव शाहपुर कलां में कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, लेकिन जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनके माता-पिता उन्हें शांत करके घर ले गए, जिसके बाद आज सुबह इनमें से कुछ युवकों ने गांव शाहपुर कलां के कुलविंदर सिंह (20) पुत्र हरबंस सिंह को गांव की वाल्मीक धर्मशाला के पास बुलाया और उसकी लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गांव के ही भिंदर सिंह और जगसीर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अभी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Advertisement
Advertisement
×