ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां पहुंचाई : डॉ. बलबीर

राजपुरा (निस) : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने घनौर हेल्थ सेंटर और लोह सिंबली डिस्पेंसरी का दौरा किया और वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत...
राजपुरा में सोमवार को हेल्थ सेंटर पर मरीजों से बात करते स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह। -निस
Advertisement

राजपुरा (निस) : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने घनौर हेल्थ सेंटर और लोह सिंबली डिस्पेंसरी का दौरा किया और वहां मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पैंसरी और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवाइयां और जांचें उपलब्ध करवाई हैं। डॉ. बलबीर ने मरीजों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही आंख, नाक, कान, गला, त्वचा, बच्चों और हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं नजदीकी डिस्पैंसरी में उपलब्ध होंगी। उन्होंने घनौर अस्पताल में दवाइयों के लिए शेड बनाने के आदेश दिए।

Advertisement
Advertisement