Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

व्यापारी बनकर आए ठगों ने लगाई लाखों की चपत

अबोहर, 23 अप्रैल (निस) व्यापारियों के रूप में आए दो शातिर ठगों ने गांव केराखेड़ा व राजपुरा के करीब 50 किसानों को लालच देकर उनसे लाखों रुपए की गेहूं खरीद ली और रातोंरात यहां से फरार हो गए। इनकी ठगी...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अबोहर, 23 अप्रैल (निस)

व्यापारियों के रूप में आए दो शातिर ठगों ने गांव केराखेड़ा व राजपुरा के करीब 50 किसानों को लालच देकर उनसे लाखों रुपए की गेहूं खरीद ली और रातोंरात यहां से फरार हो गए। इनकी ठगी का शिकार हुए दो दर्जन से अधिक किसानों ने थाना सदर को शिकायत दर्ज करवाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव केराखेड़ा व राजपुरा के पीडि़त किसानों विजय कुमार, राजेन्द्र कुमार, बृजलाल, कुलविंदर सिंह, प्रेम चंद, सतनाम सिंह, लाल चंद, भजन लाल, जयचंद व मनिंदर सिंह आदि ने बताया कि करीब 2-3 महीने पहले गांव केराखेड़ा में मनदीप गर्ग और श्रवण वर्मा नामक दो लोग किराए के मकान में रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने गांव में ही एक दुकान किराए पर ले ली। यह दोनों लोग अपने आप को सिरसा निवासी बताते थे। किसानों ने बताया कि ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए उक्त दोनों ने गांव के जरूरतमंदों की मदद तथा अन्य समाज सेवी कार्य करने शुरू कर दिए और धीरे धीरे ग्रामीणों में अपना पक्का विश्वास जमा लिया। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों ठगों ने किसानों को प्रलोभन दिया कि वे अनाज मंडियों में गेेहूं बेचने की बजाए वहां के झंझट से बचने के लिए उन्हें यहीं पर सीधा गेहूं बेच दें जिस पर वे उन्हें एक रुपए प्रति किलो अधिक अधिक रेट भी देंगें और उनकी फसल पर काट भी नहीं लगाएंगे और हाथों-हाथ भुगतान करेंगे।

Advertisement

शिकायत के अनुसार इन दोनों व्यापारियों की बातों में आकर गांव के करीब 50 किसानों ने अपनी गेहूं की सारी फसल इन दोनों को बेच दी जिसे इन्होंनें केंटरों में भरकर मलोट, लंबी व कल्लरखेड़ा की मंडियों में बेच दिया। लेकिन गेहूं बेचने के एक-दो दिनों तक जब किसानों को उनकी फसल के पैसे नहीं मिले तो उन्हें अपने साथ ठगी होने का पता चला वहीं यह दोनों शातिर ठग मौके का फायदा उठाकर गांव से फरार हो गए। किसानों के अनुसार इन दोनों ने करीब 50 टन गेहूं खरीदी है। वहीं गेहूं की ढुलाई करने वालें केंटर चालकों विक्की, सुखविंदर व प्रवीण ने बताया कि इन दोनों ठगों ने उन्हें गेहूं की ढुलाई का पैसा भी नहीं दिया।

Advertisement
×