मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिरोजपुर में 22 करोड़ की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

बठिंडा, 19 मई (निस)नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस की सीआईए टीम ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 4.25 किलो हेरोइन, करीब 22 करोड़ रुपये की कीमत वाली...
symbolic image
Advertisement
बठिंडा, 19 मई (निस)नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़े अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस की सीआईए टीम ने चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 4.25 किलो हेरोइन, करीब 22 करोड़ रुपये की कीमत वाली ड्रग्स मनी 1.97 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई है।

एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से भारत में हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी कर चार तस्करों को कार समेत दबोच लिया। तलाशी में भारी मात्रा में हेरोइन और नकदी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वर्ण सिंह (कमाले वाला), गुरवंत सिंह (मस्तके), मनप्रीत (नूरपुर), और संदीप (हजारा वाला) के रूप में हुई है। इनमें तीन फिरोजपुर जिले और एक फाजिल्का जिले का निवासी है।

Advertisement

छापेमारी कर रही पुलिस

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सदर फिरोजपुर थाने में एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने इस ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए कई जगह छापेमारी भी शुरू कर दी है और जल्द ही और गिरफ्तारी की संभावना जताई है।

 

 

Advertisement
Show comments