ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फगवाड़ा में रिश्वतखोरी मामले में चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फगवाड़ा, 23 मई (एजेंसी) पंजाब के फगवाड़ा में एक मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में उसके परिवार से कथित रूप से 2.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। यह खुलासा...
Advertisement

फगवाड़ा, 23 मई (एजेंसी)

पंजाब के फगवाड़ा में एक मादक पदार्थ तस्कर को छोड़ने के एवज में उसके परिवार से कथित रूप से 2.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। यह खुलासा पुलिस की गहन जांच में हुआ है।

Advertisement

जालंधर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नवीन सिंगला के नेतृत्व में अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीम ने कार्रवाई करते हुए फगवाड़ा की सीआईए टीम के प्रभारी उप-निरीक्षक बिस्मान साही, एसआई जसविंदर सिंह, एसआई निर्मल कुमार और मुख्य आरक्षी जगरूप सिंह को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में हिरासत में लिया है। डीआईजी सिंगला ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मियों ने मादक तस्कर ‘हनी’ को छोड़ने के बदले उसके परिवार से भारी राशि वसूली। मामले में अन्य संलिप्तों की पहचान के लिए जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही फगवाड़ा की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उनसे पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।

Advertisement