मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी के सिरोपा विवाद में चार पर गिरी गाज

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाबा बुड्ढा साहिब जी रामदास में सिरोपा भेंट किए जाने के विवाद पर बुधवार को अपने चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की। कथावाचक भाई पलविंदर सिंह और सेवादार भाई हरविंदर सिंह...
फाइल फोटो
Advertisement

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बाबा बुड्ढा साहिब जी रामदास में सिरोपा भेंट किए जाने के विवाद पर बुधवार को अपने चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की। कथावाचक भाई पलविंदर सिंह और सेवादार भाई हरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया। अस्थाई रूप से सेवा निभा रहे ग्रंथी भाई कुलविंदर सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। प्रबंधक परगट सिंह को चेतावनी देते हुए उनका तबादला कर दिया गया। एसजीपीसी सचिव के अनुसार, जांच में सामने आया कि कांग्रेस नेता गुरुद्वारा साहिब के दरबार में निर्धारित जंगले के भीतर गए थे, जो मर्यादा का उल्लंघन है। अंदर की सेवा निभा रहे ग्रंथी, सेवादारों तथा संबंधित कर्मचारियों के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां प्रवेश नहीं कर सकता।

Advertisement
Advertisement
Show comments