चोर गिरोह के चार सदस्य काबू
लंबी पुलिस ने मोबाइल टावरों से बेस बैंड यूनिट चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 8 बीबीयू कार्ड और एक मारुति अर्टिगा कार बरामद हुई है। यह गिरोह श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, बठिंडा और फाजिल्का जिलों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंदरजीत सिंह उर्फ पिंदर व गगनदीप सिंह उर्फ गगनी वासी मेहता (बठिंडा), सोना सिंह उर्फ सोना वासी गुरुसर सैहनेवाला ( बठिंडा) और गुरप्रीत सिंह वासी चिमनेवाला (फाजिल्का) के रूप में हुई है। थाना लंबी प्रभारी गुरविंदर सिंह के बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे वाहनों पर नकली नंबर प्लेटें लगाकर चोरी की घटनाएं करते थे। उनसे एक बीबीयू कवर और नकली नंबर प्लेट भी मिली है। सोनू कुमार निवासी बलराज नगर, बठिंडा को भी नामजद किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।