मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत

पंजाब के राजपुरा की एक कॉलोनी में किराये पर रहने वाले एक प्रवासी परिवार के चार सदस्यों की घर में आग लगने से मौत हो गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने कहा...
Advertisement

पंजाब के राजपुरा की एक कॉलोनी में किराये पर रहने वाले एक प्रवासी परिवार के चार सदस्यों की घर में आग लगने से मौत हो गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि अभी जांच की जा रही है। भोगलां रोड के नजदीक विक्रम कॉलोनी में हुए इस हादसे में मारे गये लोगों की पहचान जगदीश चौहान, उनकी पत्नी राधा देवी, वरुण और सरवन के तौर पर हुई। कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी निशान सिंह ने बताया कि रात लगभग दो बजे कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बुरी तरह झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग कैसे लगी, इसकी अभी जांच की जा रही है।हादसे में मारे गये जगदीश के संगरूर में रहने वाले बेटे नितेश चौहान ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना सुबह मिली। उन्होंने बताया कि घर पहुंच कर देखा तो पता चला कि संभवत: मोबाइल फोन चार्जर में शार्ट सर्किट होने से आग लगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments