मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गांव बालियां और मूलोवाल में जल आपूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

पंजाब सरकार की ओर से प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत रविवार को धूरी हलके के गांव बालियां और मूलोवाल में नयी जल आपूर्ति योजनाओं के कार्य की शुरुआत की गई। दोनों कार्यों...
संगरूर के हल्का धूरी में जल आपूर्ति योजनाओं की शिलान्यास करते हुए ओएसडी। -निस
Advertisement

पंजाब सरकार की ओर से प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत रविवार को धूरी हलके के गांव बालियां और मूलोवाल में नयी जल आपूर्ति योजनाओं के कार्य की शुरुआत की गई। दोनों कार्यों की शुरुआत मुख्यमंत्री के ओएसडी सुखवीर सिंह और पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों द्वारा की गई। दोनों परियोजनाओं पर कुल 3.69 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सुखवीर और दलवीर सिंह ने बताया कि भले ही इन दोनों गांवों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहले से उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे और व्यापक व विकसित किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप दोनों गांवों के 1350 से अधिक घरों को नये पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव बालियां में 2.17 करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। गांव मूलोवाल में 1.52 करोड़ रुपये की लागत से 11 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Show comments