छप्पर मंडी में 1.2 करोड़ रुपये के शेड का नींव पत्थर रखा
राजपुरा में पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक गुरलाल घनौर ने आज गांव छप्पर की अनाज मंडी में 1 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शेड का नींव पत्थर रखा। यह शेड 200 फीट लंबा और 75 फीट चौड़ा होगा, जो खरीद सीजन के दौरान किसानों और मजदूरों के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगा।
विधायक घनौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गतिशील नेतृत्व और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट के विशेष प्रयासों से घनौर हलके में विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मान सरकार का उद्देश्य राज्य की हर मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना है, ताकि किसानों को फसल खरीदने और बेचने के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सरकार ने अजा वर्ग के कर्जे माफ कर दी बड़ी राहत: गुरलाल घनौर
शेड का नींव पत्थर रखा, कहा- किसानों की फसलें रहेंगी सुरक्षित
घनौर ने कहा कि इस शेड के निर्माण से भारी बारिश या धूप जैसे मौसम के दौरान भी किसानों और मजदूरों की फसलें सुरक्षित रहेंगी और मंडी का कामकाज अधिक सुचारू तरीके से चलेगा। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और काम समय पर पूरा किया जाए।
इस अवसर पर ग्रामीणों और मंडी कमेटी के सदस्यों ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि मान सरकार द्वारा हलके में किए जा रहे विकास कार्यों से लोगों में नया विश्वास और उत्साह पैदा हुआ है।
ये लोग भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में गुरताज सिंह संधू, सरपंच इंद्रजीत सिंह सियालू, सरपंच हरप्रीत हैप्पी, ब्लॉक अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह मनन, गुरप्रीत, दमनप्रीत, सरपंच खेड़ी, चमकौर सिंह सहित मार्केट कमिटी के पदाधिकारी, सदस्य, विभागीय अधिकारी, किसान और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
