सड़क के नवीकरण का रखा नींव पत्थर
घनौर इलाके की लम्बे समय से लटकती आ रही ढकानसू कलां, खुर्द, माजरा, मांगपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली लिंक सड़क को बनाने की मांग विधायक गुरलाल के प्रयत्नों से पूरी हो गई है। इसकी शुरूआत करते हुये विधायक गुरलाल ने 70.98 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का नींव पत्थर अपने कर कमलों से रखा। इस मौके पर चेयरमैन सहिजपाल सिंह, चाहिल ननहेडा, ब्लाक प्रधान गुरप्रताप सिंह, गुरताज सिह संधू, एक्सीयन हरप्रीत सिह कटारिया, एसडीओ यादविदरं शर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे। मौके पर मौजूदा सरपंच दलजीत सिंह ढकानसू कलां, सरपंच गुरप्रीत सिंह ढकानसू खुर्द, रेखा रानी ढकानसू माजरा, खज़ान सिंह मांग पुर, जगीर सिंह पहर व गांव निवासियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक गुरलाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर करवाये गये समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक गुरलाल ने बताया कि मुख्यमंंत्री भगंवत मान की सोच के अनुसार आम जनता तक सीधी पहुंच बनाई जा रही है ताकि उनकी जरूरी मांगों को पहल के अाधार पर पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मान की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के विशेष प्रयासों से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जो पूरा होने से इलाके के लिये महत्वपूण तोहफा साबित होगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की ओर से इस मांग को नज़रअंदाज किया गया था।
विघायक गुरलाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि विकास कार्यो को निर्धारित समय में पूरा करें और कार्य की गुणवता में किसी प्रकार का समझौता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर सरपंच जगीर सिंह पहर कलां, सरपंच निशान सिंह पहर खुर्द, बलजीत सिंह सरपंच गुरू तेग बहादर कालोनी, जेई हरप्रीत सिंह, नवदीप सिंह, पंच हरबंस सिंह, सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरलाल सिंह, मनवीर सिंह सहित कई पंच तथा सरपंच के अलावा गांव निवासी मौजूद थे।