पूर्व केंद्रीय मंत्री ढींडसा का अंतिम संस्कार आज
संगरूर 29 मई (निस)
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा का 30 मई को उनके पैतृक गांव उभावाल (केंद्रीय विद्यालय की नई बिल्डिंग के पास) में शाम 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से संगरूर लाया जाएगा और सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक संगरूर के नानकियाना चौक के पास उनके निवास पर रखा जाएगा, ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। इसके बाद अंतिम यात्रा शुरू होगी और दोपहर बाद 3 बजे संगरूर के पास उनके पैतृक गांव उभावाल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह जानकारी परिवार की ओर से दी गई है। इस बीच, मानसा के पूर्व विधायक और ढींडसा परिवार के करीबी नेता सुखविंदर सिंह औलख ने परमिंदर सिंह ढींडसा के हवाले से बताया कि आज सुबह करीब 11.30 बजे पार्थिव शरीर फोर्टिस अस्पताल मोहाली से चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित उनके घर लाया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के इच्छुक लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे।