Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व सैनिक ने गढ़ी थी 15 लाख लूटने की झूठी कहानी, काबू

बठिंडा, 21 जून (निस) लूट की वारदात को बठिंडा पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है। इस लूट की झूठी कहानी गढ़ी गई थी और इसका मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता एक पूर्व सैनिक निकला। इसके चलते...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बठिंडा, 21 जून (निस)

लूट की वारदात को बठिंडा पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में सुलझा लिया है। इस लूट की झूठी कहानी गढ़ी गई थी और इसका मास्टरमाइंड खुद शिकायतकर्ता एक पूर्व सैनिक निकला। इसके चलते बठिंडा पुलिस ने आरोपी अवतार सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द को झूठी लूट की सूचना देने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अवतार सिंह कोटली खुर्द का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया था कि बैंक से 15 लाख रुपए निकालकर जाते समय कोटशमीर के पास दो लोगों ने पिस्तौल की नोक पर उससे लूट की है।

Advertisement

मामले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए एसपी सिटी बठिंडा नरेंद्र सिंह और देहाती डीएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अवतार सिंह न तो बैंक गया था और न ही उसके पास इतनी रकम थी। आज जब गहनता से पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह 2021 से ऑनलाइन कैसीनो गेम खेल रहा है, जिसमें उसे बहुत सारा पैसा खो दिया है और बच्चों की फीस भरने के लिए अपने माता-पिता से पैसे उधार लेने पड़े।

कैसीनो में अपनी पेंशन-ग्रेच्युटी की राशि भी खो दी। परिवार को उस पर शक न हो इसीलिए यह कहानी गढ़ी गई थी।

Advertisement
×