Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाल तख्त समिति से पूर्व SGPC अध्यक्ष किरपाल सिंह बडूंगर ने दिया इस्तीफा

Kripal Singh Badungar resigned: श्री अकाल तख्त से इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 18 फरवरी

Kripal Singh Badungar resigned: श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा गठित 7 सदस्यीय समिति की बैठक आज फिर पटियाला में होने जा रही बैठक से पहले हंगामा हो गया। अब किरपाल सिंह बडूंगर ने कमेटी से इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

Advertisement

बीते दिन ही किरपाल सिंह बडूंगर ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को अपना इस्तीफा भेजा है और मांग रखी है कि उन्हें इस पद से हटा दिया जाए। आज होने वाली बैठक से पहले दो दौर की बैठक हो चुकी है और जो बे-नतीजा रही ।

गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, प्रधान धामी के इस्तीफे पर अभी एसजीपीसी कोर कमेटी की तरफ से फैसला लिया जाना बाकी है, लेकिन उन्होंने इस इस्तीफे के साथ-साथ 7 सदस्यीय कमेटी की जिम्मेदारी छोड़ने की भी इच्छा जाहिर की थी।

आज देखने वाली बात रहेगी कि एडवोकेट धामी 7 सदस्य कमेटी की बैठक का हिस्सा बनेंगे या नहीं। वे इस बैठक में मौजूद रहते हैं या नहीं, इसके बाद भी अकाली दल के लिए क्या निर्णय लिया जाता है, इस पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

इस समिति का मुख्य उद्देश्य अकाली दल की नई सदस्यता प्रक्रिया की निगरानी करना है। इस कमेटी में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और प्रोफेसर किरपाल सिंह बडूंगर के इस्तीफे सौंपे जाने के बाद कमेटी में इकबाल सिंह झुंदा, मनप्रीत सिंह अयाली, गुरप्रताप सिंह वडाला, संता सिंह उमेदपुरी, और सतवंत कौर शामिल थे। हालांकि अभी दोनों ही इस्तीफों पर निर्णय लिया जाना बाकी है।

Advertisement
×