Surjeet Kohli passed away: पंजाब के पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह कोहली का निधन
संगरुर, 28 अगस्त (निस) Surjeet Kohli passed away: पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह कोहली ने आज सुबह इस नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया। 74 वर्षीय सुरजीत सिंह कोहली लंबे समय तक पटियाला शहर में अकाली राजनीति का केंद्र रहे। उनके...
Advertisement
संगरुर, 28 अगस्त (निस)
Surjeet Kohli passed away: पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह कोहली ने आज सुबह इस नश्वर दुनिया को अलविदा कह दिया। 74 वर्षीय सुरजीत सिंह कोहली लंबे समय तक पटियाला शहर में अकाली राजनीति का केंद्र रहे।
Advertisement
उनके बड़े बेटे अजीत पाल सिंह कोहली विधायक पटियाला शहर और गुरजीत सिंह कोहली वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि कोहली का संक्षिप्त बीमारी के बाद आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके बेटे गुरजीत सिंह कोहली के विदेश से लौटने के बाद ही तय होगा।
Advertisement