मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की अचानक मौत

पंचकूला में घर पर हुए थे बेहोश, दवा ओवरडोज की आशंका
Advertisement
पंजाब के पूर्व डीजीपी एवं कांग्रेस नेता मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर (35) की बृहस्पतिवार रात पंचकूला में अचानक मौत हो गई। उनके परिवार के अनुसार, उन्होंने किसी दवा का सेवन किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पंचकूला सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दवा की ओवरडोज के कारण उनकी मौत हुई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही होगी। मनसा देवी थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने बताया कि परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है, फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

अकील पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस करते थे। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार शाम उनके पैतृक गांव हरदा खेड़ी (सहारनपुर) में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अकील के परिवार में माता-पिता के अलावा बहन निशात अख्तर, पत्नी जैनब अख्तर और एक बेटा व बेटी हैं। जैनब पंजाब वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments