पूर्व सांसद केपी ने बेटे की चिता को दी अग्नि
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी का आज जालंधर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिता मोहिंदर सिंह केपी ने अपने बेटे की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मोहिंदर केपी अपने बेटे की याद में फूट-फूट कर रो पड़े। उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया समेत कई बड़े नेता, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़ी हस्तियां अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचीं। गौरतलब है कि पूर्व सांसद के बेटे रिची केपी (36) की पिछले शनिवार जालंधर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ, जब एक तेज़ रफ़्तार क्रेटा कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। रिची अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार थे। वह अपने दोस्त को मोबाइल फ़ोन लौटाने के लिए घर से निकले थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल रिची को पटेल अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है। रिची अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं।