मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व पार्षद पवन पिंका गिरफ्तार, नगर कौंसिल प्रधान की अगुवाई में धरना

अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
नगर कौंसिल प्रांगण में धरना देते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पूर्व विधायक हरदियाल कम्बोज।-निस
Advertisement

राजपुरा, 4 मार्च (निस)

मंदिर की छत पर शैड आदि से किये गये कब्जे हटाने गई नगर कौंसिल टीम को समझाने के लिये पहुंचे मौजूदा महिला पार्षद के पति व पूर्व पार्षद पंवन पिंका को पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के अारोप में गिरफ्तार करने के बाद गुस्से में आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर कौंसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री की अगुवाई में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें पूर्व विधायक हरदियाल सिंह कम्बोज ने विशेष तौर पर पहुंच कर विधायक के दबाव में केस दर्ज करने का अारोप लगाया। कम्बोज ने बताया कि शैड आदि को तोड़ने गई टीम देखकर जब मोहल्ले के लोगों ने पार्षद पवन पिंका को बुलाया तो पुलिस ने पिंका को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। नगर कौंसिल के प्रधान नरिंदर शास्त्री जब साथियों कि साथ पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां एसएचओ ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के अारोप मेें उसे गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जबरदस्त हार के कारण आम आदमी पार्टी के सत्ताधारी नेता बौखला गये हैं। इस संबंध में जानकारी के लिये जब नगर कौंसिल के ईओ के मोबाईल पर सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। पुलिस ने पिंका को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस मौके पर नगर कौंसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री, पूर्व सीनियर उप प्रधान अमनदीप नागी, डिप्पी राणा पार्षद, जगनंदन गुप्ता, रजेश गोल्डी,विनय निंरकारी, मनमोहन महता, बलदेव बिल्लू, अनिल टनी, संजू सरदार,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments