मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूर्व अकाली पार्षद ने अपने आप को गोली मारकर की आत्महत्या

पटियाला के पूर्व अकाली पार्षद बॉबी मान ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब बॉबी मान अपने कार्यालय में बैठे थे। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार...
Advertisement
पटियाला के पूर्व अकाली पार्षद बॉबी मान ने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब बॉबी मान अपने कार्यालय में बैठे थे। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।थाना कोतवाली प्रमुख जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लिया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आत्महत्या थी। इंस्पेक्टर काहलों ने बताया कि फिलहाल परिवार की ओर से कोई शिकायत या संदेह नहीं जताया गया है। पुलिस जांच जारी है। जानकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद बॉबी मान का राघो माजरा पटियाला स्थित हनुमान मंदिर के पास आवास है और उनका कार्यालय सड़क के दूसरी ओर स्थित है। दोपहर में बब्बी घर से अपने कार्यालय आए और कुछ देर बाद गोलियों की आवाज़ सुनाई दी और अंदर पूर्व पार्षद का रक्तरंजित शव मिला। 

Advertisement
Advertisement
Show comments