पंजाब में तीन साल से सरकार की जगह चल रही सर्कस : अश्विनी
चंडीगढ़, 13 जुलाई (एजेंसी)
भाजपा की पंजाब इकाई के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की टिप्पणी को लेकर रविवार को उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का मान ने इस्तेमाल किया है, वह उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ‘सड़क छाप’ भाषा बोलेंगे तो उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा।
पठानकोट के विधायक शर्मा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि विनम्र तरीके से कैसे बात करनी है, लेकिन वह यदि इसी तरह की भाषा बोलते हैं, तो उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा।’ शर्मा के पदभार ग्रहण करने के मौके पर भाजपा की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा मनप्रीत बादल, मनोरंजन कालिया और परनीत कौर समेत पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे।
शर्मा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘पिछले तीन साल से राज्य में सरकार नहीं, बल्कि एक सर्कस चल रही है। मुख्यमंत्री का अपनी बातों पर नियंत्रण नहीं है।’ उन्होंने कहा कि राजनीति में हर पार्टी, हर व्यक्ति अपने विचार जनता के सामने रखता है, लेकिन लड़ाई राजनीतिक विचारधाराओं की है, व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता या दुश्मनी की नहीं। शर्मा ने मान की आलोचना करते हुए कहा कि ‘ऐसी भाषा’ एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आ रही है जो एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और जिनके पिता शिक्षक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह (मान) मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उनमें न तो शिष्टाचार है, न ही शब्दों के प्रयोग पर नियंत्रण है और न ही संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कोई सम्मान है।