Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

घग्गर नदी में बाढ़ का खतरा बरकरार

घग्गर नदी के खनौरी हेडवर्क्स पर बुर्जी संख्या आरडी 460 पर घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान 748 को पार कर 750.7 फीट पर चल रहा है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, घग्गर नदी का जलस्तर एक इंच कम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

घग्गर नदी के खनौरी हेडवर्क्स पर बुर्जी संख्या आरडी 460 पर घग्गर नदी का जलस्तर खतरे के निशान 748 को पार कर 750.7 फीट पर चल रहा है। हालांकि सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, घग्गर नदी का जलस्तर एक इंच कम हुआ है, लेकिन लोगों द्वारा लगाए गए संकेतों के अनुसार, पानी अभी कम होना शुरू नहीं हुआ है। वे अभी भी तटबंधों की मज़बूती पर नज़र बनाए हुए हैं। गांव शुतराणा के खेतों में एक पुरानी पाइपलाइन लीक होने से सैकड़ों एकड़ ज़मीन पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी रोका। इसी तरह, गांव अरनेटू का एक बड़ा इलाका बारिश के पानी से भर गया और फसलें कई दिनों से जलमग्न हैं।

गांव मटोली के निवासियों ने बताया कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान एक्सप्रेस वे के नीचे से गुज़रने वाली घग्गर नदी के सरकारी और निजी तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए थे। अगर ग्रामीणों ने समय रहते अपने संसाधनों से तटबंधों को मजबूत न किया होता तो भारी तबाही मच सकती थी। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकारी रिपोर्ट में पानी घटने का दावा किया गया है, लेकिन अभी पानी बहना शुरू नहीं हुआ है। घग्गर में पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Advertisement

Advertisement
×