मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फाजिल्का में बाढ़ का खतरा गहराया, प्रशासन अलर्ट

फाजिल्का जिले में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। हरिके हेडवर्क्स से 3.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते अब तक 34 गांव प्रभावित हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी...
Advertisement

फाजिल्का जिले में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद हालात गंभीर हो गए हैं। हरिके हेडवर्क्स से 3.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते अब तक 34 गांव प्रभावित हुए हैं। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू और एसएसपी गुरमीत सिंह ने नाव से महातम नगर, चक रुहेला और तेजा रुहेला का दौरा कर ग्रामीणों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 12 राहत केंद्र बनाए हैं जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एनडीआरएफ की चार टीमें और 67 इंफेंट्री ब्रिगेड गांवों से लोगों को निकालने में जुटी हैं। प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता से सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाने पर जोर दिया। वहीं नावों के जरिये प्रभावित इलाकों में राशन, पशुओं का चारा और तिरपाल पहुंचाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि जलस्तर और बढ़ा तो नुकसान ज्यादा हो सकता है।

Advertisement
Advertisement
Show comments