Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में बाढ़ : 8 जिलों के 26000 से अधिक लोग प्रभावित, 23 मौतें

सहायता कार्यों में सेना और एनडीआरएफ जुटी, कंट्रोल रूम नंबर भी जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Youth trying a scale an under construction bridge to protect them from flood. they fell off a tractor trolley which met an accident while transporting langar to flood affected areas. at Ajanala Area on Saturday photo vishal kumar
Advertisement

पंजाब में बाढ़ का कहर जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रावी, सतलुज और ब्यास नदियों में जलस्तर बढ़ने से फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, कपूरथला, होशियारपुर और अब पटियाला जिलों में पानी ने तबाही मचा दी है।

पंजाब में बाढ़ का कहर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में हालात बदहाल

फिरोजपुर और गुरदासपुर जिलों के 1323 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, जिससे 26,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक बाढ़ के कारण राज्य में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ, बीएसएफ और सेना के सहयोग से 5400 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राहत कार्यों में सेना के 20 हेलिकॉप्टर भी जुटे हुए हैं।

Advertisement

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, 40 गांव जलमग्न, सेना और BSF ने संभाला मोर्चा, पौंग बांध का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर

65 राहत शिविर सक्रिय, मेडिकल और पशु सहायता भी जारी

प्रभावित लोगों के लिए 65 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 43 अभी सक्रिय हैं। यहां लोगों के लिए भोजन, गद्दे, सूखा राशन, बिस्किट और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है। मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, वहीं पशुपालन विभाग ने पशुओं की देखभाल के लिए टीमें और चारा उपलब्ध कराया है।

 पाकिस्तान में भी असर

पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने अमृतसर के डीसी को राशन भेजकर मदद की है। वहीं पाकिस्तान के नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में भी बाढ़ का असर हुआ है, जहां हाल ही में 10 फीट तक पानी चढ़ गया था। अब सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।

कंट्रोल रूम नंबर

आपदा की स्थिति में लोग जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने  01874-266376,  01632-244017 नंबर जारी किये हैं।

Punjab flood: पंजाब में बाढ़ के पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत, 4 लापता

Advertisement
×