बाढ़ : किसान नेताओं ने कहा- मानवजनित आपदा
पंजाब में आई बाढ़ को किसान नेताओं ने ‘मानवजनित आपदा’ बताते हुए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि समय रहते उचित कदम उठाए जाते तो इस तबाही से बचा जा सकता था। अमृतसर के रामदास...
Advertisement
पंजाब में आई बाढ़ को किसान नेताओं ने ‘मानवजनित आपदा’ बताते हुए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि समय रहते उचित कदम उठाए जाते तो इस तबाही से बचा जा सकता था। अमृतसर के रामदास क्षेत्र में धुस्सी बांध टूटने से आई बाढ़ ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया। हजारों लोग सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर हुए, जबकि करीब 1.5 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। अब इसका असर अजनाला और लोपोके उपमंडलों तक फैल गया है। किसान नेता डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने कहा कि मौसम विभाग और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने एक माह पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके बावजूद माढ़ोपुर डैम से पानी तभी छोड़ा गया जब जलस्तर खतरे की सीमा से काफी ऊपर चला गया। अचानक लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से धुस्सी बांध टूट गए और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई।
Advertisement
Advertisement