Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Halwara Airport से उड़ानें जल्द शुरू होंगी, बोली प्रक्रिया शीघ्र शुरू : रवनीत सिंह बिट्टू

केंद्रीय मंत्री ने किया निर्माणाधीन हवाई अड्डे का किया निरीक्षण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
वीरेन्द्र प्रमोद/निस

लुधियाना, 28 दिसंबर

Advertisement

Halwara Airport केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने घोषणा की है कि हलवारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्री विमान सेवाओं के संचालन के लिए बोली प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि छह महीने के भीतर हलवारा से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है और इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाएगा। इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से भी हस्तक्षेप का आश्वासन दिया गया है।

हवाईअड्डे के निरीक्षण के बाद मंत्री ने बताया कि टर्मिनल भवन का निर्माण फरवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। सभी संबंधित पक्षों ने इस समयसीमा को मानने की प्रतिबद्धता जताई है। प्रमुख बुनियादी ढांचे जैसे टैक्सीवे, रनवे और चारदीवारी के निर्माण कार्य अच्छी गति से चल रहे हैं।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने हलवारा हवाई अड्डे तक सीधी सड़क निर्माण की योजना का भी खुलासा किया, ताकि यात्री वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट न आए। इसके साथ ही, एक बड़ा कार्गो टर्मिनल भी विकसित किया जाएगा, जो पंजाब के व्यापार और उद्योगों के लिए लाभकारी साबित होगा। इस समीक्षा बैठक में पंजाब सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव मलविंदर सिंह जग्गी, एएआई के महाप्रबंधक एस.के. गुप्ता, और वायुसेना के एस.पी. सिन्हा समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

Halwara Airport कितना काम हुआ

टैक्सीवे ए ओवरलेइंग: 95% पूरा

टैक्सीवे डी ओवरलेइंग: 60% पूरा

भारतीय वायुसेना परिसर के भीतर नया लिंक टैक्सीवे: 80% पूरा

रनवे ओवरलेइंग: पूरा होने वाला है

सुरक्षा उपकरणों की स्थापना और अंतिम सुरक्षा जांच जनवरी 2025 में निर्धारित है। एयरलाइन ऑपरेटर की पहचान करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी।

Advertisement
×