लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच गुर्गे गिरफ्तार, 6 पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद
संगरूर, 19 जून (निस)
पटियाला पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विपुल और राहुल निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, सुखचैन सिंह निवासी गांव सियालू और तेजिंदर सिंह फौजी निवासी दौनकलां के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि गांव दौनकलां में तलविंदर सिंह नामक व्यक्ति पर हमला हुआ था। इस मामले की जांच के दौरान पिंडा हत्याकांड में गिरफ्तार तेजिंदर फौजी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। पूछताछ में सामने आया कि यूनिवर्सिटी के सामने पिंडा हत्याकांड में तलविंदर सिंह मुख्य गवाह था, जिसे मारने के लिए तेजिंदर फौजी ने अपने साथियों को भेजा था। फौजी पिछले तीन साल से लॉरेंस बिश्नोई के सीधे संपर्क में है और उसके निर्देश पर वारदातों को अंजाम देता रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से हथियार बरामद हुए हैं जो मेरठ से मंगवाए गए थे। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों से .30 और .32 बोर के 3 पिस्तौल, एक देसी .315 बोर और 10 मैगजीन के साथ 11 जिंदा कारतूस बरामद किय गए। तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी और राहुल उर्फ कद्दू एक साथ जेल में रहे हैं, जहां से वे सभी एक-दूसरे के परिचितों के माध्यम से संपर्क में आए और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़े हुए हैं और जेल से ही बातचीत और योजना बनाकर सभी वारदातों को अंजाम देते हैं।
एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि 24 मई को गांव दाऊं कलां निवासी दलविंदर सिंह पर अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला किया था। हमले का कारण रंजिश बताते हुए एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि भिंदा हत्याकांड में तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी मृतक भिंदा के परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था और मृतक भिंदा का दोस्त दलविंदर सिंह भिंदा के परिवार को राजीनामा करने से रोक रहा था। जिसके चलते रंजिश में तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी ने दलविंदर सिंह पर हमला किया था। दलविंदर के बयानों के आधार पर तेजिंदर सिंह उर्फ फौजी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि तेजिंदर सिंह फौजी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।