मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एम्स बठिंडा में पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट

बठिंडा (निस) एम्स बठिंडा ने सफलतापूर्वक अपना पहला किडनी ट्रांसप्लांट कर एक स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक मील पत्थर स्थापित किया है। यह सफलता एम्स बठिंडा के अध्यक्ष प्रो. ए.के. गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के कारण संभव हुई...
Advertisement

बठिंडा (निस)

एम्स बठिंडा ने सफलतापूर्वक अपना पहला किडनी ट्रांसप्लांट कर एक स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक मील पत्थर स्थापित किया है। यह सफलता एम्स बठिंडा के अध्यक्ष प्रो. ए.के. गुप्ता के दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के कारण संभव हुई है। डॉ. कवलजीत सिंह (यूरोलॉजिस्ट) ने कहा कि इस सफलता को संभव बनाने वाले समर्पित चिकित्सकों का विशेष धन्यवाद देना चाहिए। एम्स बठिंडा ने अपने अस्तित्व के थोड़े से समय में ही अत्यधिक जटिल सर्जिकल प्रक्रियाओं को अंजाम देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है। कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के गतिशील नेतृत्व में डॉ. राजीव गुप्ता (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट), डॉ. सौरभ नायक (नेफ्रोलॉजिस्ट) और संपूर्ण सर्जिकल और सहायक टीम इस सफलता को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

Advertisement

Advertisement
Show comments