मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

माछीवाड़ा के गांव में फायरिंग, युवक गंभीर घायल

थाना माछीवाड़ा के अधीन आने वाले गांव चक्क लोहट में आज सुबह कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक घर की दीवार फांदकर पारिवारिक सदस्यों पर फायरिंग कर दी। एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया...
माछीवाड़ा के गांव चक्क लोहट में हुई फायरिंग के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते पुलिस अधिकारी। -निस
Advertisement

थाना माछीवाड़ा के अधीन आने वाले गांव चक्क लोहट में आज सुबह कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक घर की दीवार फांदकर पारिवारिक सदस्यों पर फायरिंग कर दी। एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया गया है कि युवक की गर्दन में गोली लगी है। घायल को रोपड़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएसपी खन्ना ज्योति यादव बैस और डीएसपी समराला तरलोचन सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज़ा लिया। एसएसपी ज्योति यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि लगभग 5-6 राउंड फायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केस की हर पहलू से जांच की जाएगी। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी, स्थानीय लोगों से पूछताछ और पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर मामले की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments