लुधियाना में चली गोलियां एक शातिर मरा दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
गत देर रात यहां शहर की एक प्रमुख औद्योगिक कॉलोनी सुंदर नगर में एक कुख्यात अपराधी की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई जबकि उसका अन्य साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया जो एक स्थानीय अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। अतिरिक्त डिप्टी पुलिस आयुक्त दविंद्र चौधरी ने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक बग्गन (23) के रूप में हुई है जबकि अस्पताल में उपचाराधीन मोहन (19) है। उन्होंने बताया कि दोनों सुंदर नगर चौक से एक स्कूटर पर बस्ती चौक की ओर आ रहे थे कि एक अन्य वाहन पर उनका पीछा कर रहे दो अन्य शातिर बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। पुलिस के अनुसार मौके पर ही ढेर हुए कार्तिक को चार गोलियां लगी। वह स्कूटर की पिछली सीट पर बैठा हुआ था। मोहन की रीढ़ की हड्डी पर गोली लगी। पुलिस अनुसार आरोपियों की पहचान हो गई है और उनको दबोचने के लिए पुलिस की छापामारी जोरों पर है।