Fire In Punjab : फिरोजपुर के माखू गेट में पेंट की दुकान पर लगी भयंकर आग, डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान
जब आग की लपटें बाहर आने लगी तो बाजार के अन्य दुकानदारों ने देखा
Advertisement
अमित वर्मा
फिरोजपुर 13 जुलाई
Advertisement
Fire In Punjab : फिरोजपुर शहर के माखू गेट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक पेंट की दुकान पर भयंकर आग लग गई। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के क्षेत्र से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार माखू गेट के राहुल पेंट स्टोर एंड सेनेटरी के शोरूम में उसे समय आग लगी जब दुकान का मालिक दोपहर के समय खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। दुकान का शटर बंद था। जब आग की लपटें बाहर आने लगी तो बाजार के अन्य दुकानदारों ने देखा।
इसके बाद दुकान के मालिक को बुलाया गया। स्थानीय व पीड़ित दुकानदार की सरकार व प्रशासन से मांग है कि उनकी आर्थिक सहायता शीघ्र की जाए। पीड़ित का सब कुछ जलकर राख हो गया है।
Advertisement
×