कपड़े की दुकान में आग, दो लोग झुलसे
दिड़बां के मुख्य बाज़ार लिंक रोड पर एक बार फिर आग लगने से हड़कंप मच गया। शहरवासियों और डेरा प्रेमियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। संगरूर शहर से दमकल की गाड़ी पहुंचने तक लगभग सभी ने आग पर काबू पा लिया था। यह आग बंसल जनरल स्टोर में लगी थी। बंसल जनरल स्टोर के मालिक राधे श्याम बंसल ने बताया कि लिंक रोड पर उनकी एक जनरल स्टोर और एक गारमेंट की दुकान है। दुकान से कुछ दूरी पर उनके कपड़ों का गोदाम है। उन्हें सुबह करीब 10 बजे पता चला कि उनकी दुकान पर काम करने वाले दो युवक दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर रखे कपड़ों में आग लगी हुई है। दुकान खोलने के बाद, दुकान पर काम करने वाले दो युवक जोगेश कुमार और कुलदीप, आग की चपेट में आकर घायल हो गए। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस दुकान में लाखों रुपये के कपड़े थे जो आग में जलकर राख हो गए।