अमृतसर के जिला स्तरीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से सटे स्टोर में आज सुबह-सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग लगने के कारण अस्पताल में हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया, जिसे देखकर मरीज दहशत में आ गए। इलाज के लिए आए लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे। अस्पताल के ठेका आधारित सफाई कर्मचारियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार, सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के पास स्टोर में ब्लड बैंक का सामान रखा हुआ था। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण स्टोर में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं, जिससे हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया।