कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
संगरूर, 16 जुलाई (निस)सुनाम शहर के सर्राफा बाजार के व्यावसायिक क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से एक कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। दुकान मालिक सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सर्राफा बाजार स्थित दुकान 'मन्नत क्लॉथ...
Advertisement
संगरूर, 16 जुलाई (निस)सुनाम शहर के सर्राफा बाजार के व्यावसायिक क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से एक कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई। दुकान मालिक सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सर्राफा बाजार स्थित दुकान 'मन्नत क्लॉथ हाउस' किराए पर ले रखी है। बुधवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग फैल चुकी थी।
दमकल और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब तक आग पर काबू पाया जाता दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सुखबीर सिंह के अनुसार अाग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजे की भी मांग की है।
Advertisement
Advertisement