भैंसों के तबेले में चल रही पटाखा फैक्टरी में आग
मलेरकोटला के माना फाटकन में आज सुबह एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई। दिवाली नजदीक आते ही पटाखा फैक्टरियों में भारी मात्रा में पटाखे बनने शुरू हो जाते हैं। इस फैक्टरी में भी दिवाली को ध्यान में रखते हुए...
Advertisement
मलेरकोटला के माना फाटकन में आज सुबह एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गई। दिवाली नजदीक आते ही पटाखा फैक्टरियों में भारी मात्रा में पटाखे बनने शुरू हो जाते हैं। इस फैक्टरी में भी दिवाली को ध्यान में रखते हुए भैंसों के तबेले में पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही थी, जिसमें आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस प्रशासन के अनुसार, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बाकी की जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
×