आरोपी कर्मचारी पर एफआईआर
सादिक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। बैंक कर्मचारी अमित ढींगरा पर कई खाताधारकों के पैसों में हेराफेरी का आरोप है। एसबीआई प्रबंधन ने धोखाधड़ी की पुष्टि करते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है। फिरोजपुर रीजनल मैनेजर प्रवीण सोनी ने बताया कि ढींगरा ने ग्रामीण ग्राहकों के भरोसे का गलत फायदा उठाया, लेकिन बैंक अपने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी ग्राहक को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में अन्य किसी बैंककर्मी की संलिप्तता सामने नहीं आई है। शाखा सामान्य रूप से कार्यरत है, न कोई कर्मचारी फरार है, न शाखा खाली। प्रवीण सोनी ने बताया कि खातों की गहराई से जांच की जा रही है। जिन खातों में गड़बड़ी मिलेगी, बैंक ग्राहकों को सूचित करेग। ा