मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वित्त मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए एम्बुलेंस की रवाना

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली से बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस परनोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध कराई...
मोहाली में शुक्रवार को एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा। साथ में विधायक कुलवंत सिंह खड़े हैं।
Advertisement

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली से बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एम्बुलेंस परनोड रिकार्ड इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से उपलब्ध कराई गई हैं और इनमें डॉक्टरों, नर्सों व फार्मासिस्टों की टीम तैनात रहेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि इन एम्बुलेंसों के माध्यम से आगामी 45 दिनों तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुफ्त चिकित्सा जांच और दवाइयां दी जाएंगी। गंभीर मरीजों को नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर करने की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से जल जनित और अन्य बीमारियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

विधायक कुलवंत सिंह के योगदान की सराहना करते हुए चीमा ने कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी प्रयास प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में अहम होंगे। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार बाढ़ पीड़ितों को बेहतर मुआवज़ा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, खनन अधिनियम और अन्य संबद्ध कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव इसी सत्र में लाया जाएगा, ताकि राहत और पुनर्वास कार्यों में कोई कानूनी अड़चन न रहे। वित्त मंत्री ने ‘रंगला पंजाब चढ़दी कला निधि संग्रह अभियान’ की भी सराहना की। इस अवसर पर विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मोहाली इकाई हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में जिला योजना समिति की अध्यक्ष एवं आप जिला अध्यक्ष प्रभजोत कौर, मार्केट कमेटी मोहाली के चेयरमैन गोविंद मित्तल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments