Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वित्तमंत्री चीमा ने छाजली पंचायत को दिये 80 लाख, मंत्री सौंद ने खन्ना में सौंपा 48.90 लाख रु. का चेक

संगरूर, 13 जुलाई (निस) कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के छाजली गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 80 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गाँव में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 13 जुलाई (निस)

Advertisement

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के छाजली गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 80 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गाँव में 65 लाख रुपये की लागत से एक खेल स्टेडियम, गांव के रोजा पट्टी में लगभग 5 लाख रुपये की लागत से एक पार्क और कहल पट्टी में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। ये परियोजनाएँ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएँगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएँ और बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए हर गाँव में खेल के मैदान और स्टेडियम बनवा रही है और जिम खोल रही है। इसके साथ ही, गाँवों में पार्क बनाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे लोगों को टहलने, व्यायाम करने और बच्चों को खेलने के लिए स्वच्छ और शुद्ध वातावरण मिलेगा।

‘खन्ना में नहीं रहेगी विकास की कमी’

समराला में रविवार को कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद गांवों के विकास कार्यों के लिए चैक वितरित करते हुए। -निस

समराला (निस): खन्ना हलके में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है और विकास हेतु फंड बिना रुकावट दिए जा रहे हैं ताकि यह हलका एक आदर्श मॉडल के रूप में सामने आ सके। यह विचार पंजाब सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायत, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों, श्रम तथा आतिथ्य सेवा मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने खन्ना हलके के गांव बीजा, तुरमरी, किशनगढ़, इस्माइलपुर, बीजापुर कोठे, इकोलाहा, ईसरू, गंढुआं, कौड़ी, असगरीपुर, मलकपुर खन्ना और महोण की पंचायतों को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस खन्ना में आयोजित समारोह में विकास कार्यों के लिए 48.90 लाख के चेक वितरित करते हुए व्यक्त किए। कैबिनेट मंत्री सौंद ने बताया कि गांव बीजा को गंदे पानी की निकासी हेतु 20 लाख रुपये का चेक दिया गया है, जिसके अंतर्गत नालियां, गटर और सीवरेज के लिए लगभग 2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

Advertisement
×