मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उप-चुनाव से पहले लुधियाना पश्चिम के लिए अंतिम वोटर सूची जारी

लुधियाना, 5 मई (निस) लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किये गये शैड‍्यूल के अनुसार, योग्यता तिथि 1 अप्रैल, 2025 के विशेष संक्षिप्त संशोधन के बाद ईआरओ...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement
लुधियाना, 5 मई (निस)

लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किये गये शैड‍्यूल के अनुसार, योग्यता तिथि 1 अप्रैल, 2025 के विशेष संक्षिप्त संशोधन के बाद ईआरओ लुधियाना पश्चिम द्वारा अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लुधियाना के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम वोटर सूची की कॉपियां सौंप दी गईं हैं। अधिक जानकारी साझा करते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि संशोधित सूची के अनुसार लुधियाना पश्चिम क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,74,437 है, जिसमें 89,602 पुरुष मतदाता, 84,825 महिला मतदाता और 10 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या को 192 तक तर्कसंगत बनाया गया है, जिससे मतदाताओं की पहुँच योग्यता में सुधार हुआ है और सभी नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक मतदान अनुभव को समर्थ बनाया गया है। विशेष रूप से, वोटर फोटो पहचान पत्र कवरेज को 100 प्रतिशत कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments