सड़क हादसे में फिल्म अभिनेता चीमा के पिता की मौत
संगरूर, 7 मई (निस) पंजाबी फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता करतार चीमा के पिता की कल रात सुनाम-पटियाला रोड पर गुरुद्वारा मोरावाली के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई। वह लगभग 70 वर्ष के थे। पुलिस अधिकारी गुरमेल सिंह...
Advertisement
संगरूर, 7 मई (निस)
पंजाबी फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध अभिनेता करतार चीमा के पिता की कल रात सुनाम-पटियाला रोड पर गुरुद्वारा मोरावाली के सामने सड़क हादसे में मौत हो गई। वह लगभग 70 वर्ष के थे। पुलिस अधिकारी गुरमेल सिंह भुल्लर ने बताया कि पंजाबी फिल्म अभिनेता करतार चीमा के पिता जसविंदर सिंह मोटरसाइकिल पर डेयरी पर दूध देने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा मोरांवाली के सामने पटियाला की ओर से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद गांव के कुछ गणमान्य लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक हरप्रीत सिंह, निवासी लड्डा को हिरासत में ले लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×