सुनाम में बुखार और चिकनगुनिया का कहर
सुनाम शहर में बुखार और चिकनगुनिया के कहर को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह, स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ स्थिति की समीक्षा एवं तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल, निदेशक स्थानीय निकाय कुलवंत सिंह, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. हितेंद्र कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संगरूर अमित बैंबी, सीएमओ संगरूर डॉ. अमरजीत कौर, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. उपासना, एसडीएम सुनाम प्रमोद सिंगला, इंचार्ज एसएमओ सुनाम डॉ. अमित सिंगला, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. हिमांशु, डॉ. इंदरमंजोत सिंह, डॉ. प्रभजोत सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के मीडिया कोऑर्डिनेटरजतिंदर जैन सहित स्वास्थ्य, सिविल और स्थानीय निकाय विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान अमन अरोड़ा ने सुनाम के लोगों की स्वास्थ्य स्थिति पर सक्रिय और बहु-विभागीय दृष्टिकोण अपनाने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि निगरानी और वार्डवार बुखार सर्वेक्षण तेज किए जाएं, अस्पतालों में दवाइयों, डायग्नोस्टिक किटों और जनशक्ति की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और लोगों को बीमारी से बचाव और समय पर इलाज हेतु जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और शीघ्र पहचान व समय पर इलाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए विभाग ने व्यापक खाका तैयार किया है, जिस पर जमीनी स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सुनाम शहर में बनी स्थिति को भी जल्द पूरी तरह नियंत्रित कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब ऐसे मामलों में कमी आनी शुरू हो गई है। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने दोहराया कि सभी विभाग आपसी तालमेल से काम करें और अधिकारी लोगों की सेहत की सुरक्षा हेतु अलर्ट पर रहें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार लोक सेवा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और इस चुनौती का सामना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।