Ferozepur News : मौत के बाद भी चलता रहा बैंक अकाउंट, तीन साल तक निकलते रहे पैसे; मैसेज आने से खुली पोल
Ferozepur News : फिरोजपुर के बस्ती टांकावाली की पंजाब नेशनल ब्रांच से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, बैंक के एक खाता धारक की लगभग 3 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई, लेकिन अकाउंट से पैसे आज भी उसके साइन किए हुए विड्रोल पर निकल जा रहे हैं। यह सारा मामला उस समय उजागर हुआ जब मृतक के बेटे के मोबाइल पर बैंक की ओर से पैसे निकालने का मैसेज आया।
मैसेज देख वह हैरान रह गया और तुरंत नजदीक की शाखा में पहुंचा। वहां उसे पता चला कि यह सारे पैसे तो फिरोजपुर शहर की बस्ती टांकावाली ब्रांच से निकाले जा रहे हैं। मृतक हरि सिंह के पुत्र तारा सिंह निवासी जिला फिरोजपुर जब सारे मामले की जानकारी लेने पहुंचा तो बैंक वालों ने कहा कि आप झूठ बोल रहे हो। यह सारा पैसा आपके पिता ही लेकर जाते रहे हैं।
आप अपने पिता को लेकर आओ सब क्लियर हो जाएगा। वह अपने पिता की मौत का सर्टिफिकेट भी साथ ले गया था। जब बैंक वालों को पता चला कि हरि सिंह की तो 3 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है और प्रमाण पत्र उनके सामने पड़ा है तो वह हैरान परेशान हो गए। बैंक में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने तारा को समझाया कि बाहर जाकर कोई एक्शन मत लेना।
उन्होंने कहा कि हम अपने तौर पर सारी पड़ताल करेंगे। तारा सिंह ने भी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि ठीक है अगर कोई एक्शन नहीं करवाना तो मेरा पिता ही मुझे दे दो। वह घर तो आता नहीं, लेकिन आपके बैंक में पैसे निकलवाने आता है? मेरे बच्चों को उनका दादा वापस मिल जाएगा। मैं आपके बैंक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाऊंगा।
बैंक वालों ने तारा सिंह को उसके पिता की बैंक स्टेटमेंट देने से भी इंकार कर दिया। केवल तीन महीने की स्टेटमेंट सौंपते हुए कहा कि बाकी आपको क्या करनी है। तारा सिंह ने उच्च अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जो पैसे निकाले गए हैं वापस न दिए गए तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, बैंक अधिकारी कुछ भी बोलेने से इनकार कर रहे हैं।