मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फिरोजपुर विधायक सड़क हादसे में घायल

आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी उनकी कार धीराघारा गाँव के पास खेतों में पलट गई। हादसे में विधायक और उनके सहयोगियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।...
Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे थे, तभी उनकी कार धीराघारा गाँव के पास खेतों में पलट गई। हादसे में विधायक और उनके सहयोगियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के समय सामने से आ रहे बाइक सवार महिला और बच्चे को बचाने के प्रयास में चालक ने कार मोड़ी, जिससे कार सड़क से उतरकर पलट गई। मोटरसाइकिल पर सवार महिला और बच्चा घायल हो गए। विधायक भुल्लर ने तुरंत उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हादसा बाढ़ प्रभावित इलाकों में सड़कों की खराब स्थिति और यातायात चुनौतियों को फिर उजागर करता है।

Advertisement
Advertisement