मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

देश भगत यूनिवर्सिटी में सम्मान समारोह

देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ ने शिक्षक दिवस को समर्पित सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें यूनिवर्सिटी के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फैकल्टी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश भगत...
डीबीयू गोबिंदगढ़ में बुधवार को शिक्षक दिवस को समर्पित समारोह में यूनिवर्सिटी की सम्मानित शख्शियतें ।
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ ने शिक्षक दिवस को समर्पित सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें यूनिवर्सिटी के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फैकल्टी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह उपस्थित हुए । उनके साथ प्रो चांसलर डॉ. तजिंदर कौर, वाईस चांसलर डॉ. हर्ष सदावर्ती और प्रोवाईस चांसलर प्रो.अमरजीत सिंह उपस्थित थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज पटियाला के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) प्रो. जनकराज सचदेवा और वरिष्ठ एडवोकेट हरदेव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक, अनुसंधान, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए कर्मचारियों को पुरस्कार और सम्मान चिह्न प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी फैकल्टी की प्राचार्य डॉ. पूजा गुलाटी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments