Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पिता ने फेंका था नवजात का शव, गिरफ्तार

सेहत मंत्री पहुंचे अस्पताल, अधिकारियों के साथ की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह।
Advertisement
सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने बीती रात पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में नवजात बच्चे का सिर मिलने की घटना का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे । उन्होंने ऐसी घटना से बचने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश अधिकारियों को जारी किए । डॉक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि पैदा हुए अनजन्मे बच्चों की संभाल के लिए पंगूड़े लगाए जाएंगे। सेहत मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के मृतक नवजात को कूड़े के ढेर में ना फेंक कर सरकारी अस्पताल या जिला प्रशासन को सौंपे। उन्होंने बताया कि अस्पताल की घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्चों के पिता ने ही मृतक पैदा हुए बच्चे के शरीर को लपेट कर अस्पताल के कूड़े के ढेर में फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि इस घटना की प्रारंभिक जांच के अलावा पुलिस की ओर से भी जांच की जा रही है । डॉक्टर बलबीर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर प्रीति यादव, नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह, एडीसी सिमरप्रीत कौर, मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉक्टर आर.पी.एस सिबिया, मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉक्टर विशाल चोपड़ा व एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा व डॉक्टर अंकित नारायण के साथ एक उच्च स्तरीय मीटिंग की। उधर अस्पताल में बच्चे का सिर मिलने के मामले में एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि अस्पताल के प्रसूति वार्ड में एक गर्भवती महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बच्चे का शव उसके पिता गिरधारी लाल को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया था। गिरधारी लाल ने उसका दाह संस्कार करने की बजाय शव को एक लिफाफे में डालकर अस्पताल के कूड़ेदान में फेंक दिया था। आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार शाम को एक कुत्ता एक बच्चे का सिर मुं ह में दबाए राजिंदरा अस्पताल में घूमता हुआ दिखाई दिया था।

Advertisement

Advertisement
×