जेल में नशा पहुंचाने की कोशिश, पिता गिरफ्तार
जिला जेल में बंद अपने बेटे तक नशा पहुंचाने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला उस समय सामने आया जब बलवीर सिंह नाम का शख्स मुलाकात के बहाने अपने बेटे राजेंद्र पाल सिंह के लिए जूते लेकर जेल पहुंचा। जेल गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने उसके व्यवहार में संदिग्ध गतिविधि देखीं और तलाशी ली। जांच के दौरान जूतों की तली में छुपाकर रखा गया करीब 30 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना सिटी वन बरनाला के एसएचओ लखविंदर सिंह के अनुसार, जेल प्रशासन की लिखित शिकायत पर बलवीर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का किसी नशा तस्कर गिरोह से कोई संबंध तो नहीं। इससे पहले भी जिला जेल में कई बार नशा बरामद हुआ है।
