सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत
खनौरी के पास अनदाना गांव में खेत में काम करते समय सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बच्चा सिर्फ़ पांच साल का था और घटना वाले दिन उसका जन्मदिन था। मृतक के चचेरे भाई जगतार सिंह ने...
खनौरी के पास अनदाना गांव में खेत में काम करते समय सांप के काटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बच्चा सिर्फ़ पांच साल का था और घटना वाले दिन उसका जन्मदिन था। मृतक के चचेरे भाई जगतार सिंह ने बताया कि गुरमुख सिंह उनके खेत में मज़दूरी करता था और आठ अगस्त को उसका 5 साल का बच्चा कमलदीप भी उसके साथ खेत में गया था। गुरमुख खेत से घास हटाकर मोटरसाइकिल पर हाथ-पैर धो रहा था, तभी छोटा बच्चा कमलदीप दौड़कर अपने पिता के पास गया, तभी घास में छिपे एक सांप ने दोनों को काट लिया और दोनों उसे कोई साधारण कीड़ा समझकर घर आ गए और रात को बिना किसी को बताए सो गए। रात को जब गुरमुख सिंह को तबीयत खराब लगी तो उसने कमलदीप को बताया कि उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया है। सुबह उन्हें खनौरी के एक निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही छोटे बच्चे कमलदीप ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि बच्चे का जन्मदिन भी आठ अगस्त को था। जब बच्चे कमलदीप का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही थी तो गुरमुख सिंह की हालत ज्यादा गंभीर हो गई और संगरूर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। परिवार में केवल गुरमुख सिंह की पत्नी और एक आठ-नौ महीने की बच्ची ही बची है।