पिता-पुत्र ने आढ़ती के साथ की 6 करोड़ की ठगी, 7 पर मामला दर्ज
एक आढ़ती से उसके रिश्तेदारों ने उसे एक आईपीएस अधिकारी से मिलवाकर 6 करोड़ रुपये ठग लिए। यह धोखाधड़ी विभिन्न लोगों के बैंक खातों में लाखों रुपये की ऑनलाइन एंट्री कर और आढ़ती से नकदी वसूल कर की गई। एक महिला आईपीएस अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर आढ़ती को शिकार बनाया गया। सदर मानसा थाने की पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिचौलिया भी इस धोखाधड़ी से डरा हुआ है। ठगी करने वाले उसके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो अभी फरार हैं।
सिरसा निवासी आढ़ती राय सिंह का सोनू और महिपाल पिता-पुत्र से संबंध था, किसी विवाद के चलते सोनू और महिपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सोनू और महिपाल ने आढ़ती राय सिंह को बातों में उलझाकर कहा कि वे सिरसा के एक आईपीएस अधिकारी से परिचित हैं, जिनसे वे उसे मिलवा देंगे। सोनू और महिपाल सिंह ने आढ़ती राय सिंह को एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि वह इस अधिकारी से बेझिझक बात कर ले। नकली आईपीएस महिला अधिकारी ने राय सिंह के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया और कभी बीमारी, रिश्तेदारों का कर्ज़ चुकाने तो कभी अन्य झगड़ों का बहाना बनाकर आढ़ उनकेती राय सिंह से पैसों की मांग करने लगी। नकली महिला आईपीएस अधिकारी ने राय सिंह को अपने विश्वास में लेकर बातों में लगा लिया और सोनू को पैसों के लेन-देन में उलझाकर राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक और मोबाइल खातों और नकदी के रूप में करोड़ों रुपये ले लिए। नकली महिला अधिकारी ने राय सिंह को यह भी बताया कि उसके ससुराल वालों ने उससे बात करने पर आपत्ति जताई थी, जिससे नाराज होकर उसने अपने ससुर को गोली मार दी और अपने बयानों में कहा कि उसने राय सिंह के कहने पर अपने ससुर को गोली मारी है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। इसलिए वे मामले को निपटाने के लिए करोड़ों रुपये मांग रहे हैं। राय सिंह डर गया और उसके व्यवहार और लेन-देन के कारण उसने मानसा जिले के कोट धरमू निवासी एक व्यक्ति से भी लाखों रुपये लिए और सोनू व अन्य लोगों को कोट धरमू बुलाकर उन्हें पैसे दिए। बाद में फर्जी महिला आईपीएस अधिकारी ने उससे और पैसों की मांग की और कहा कि वह अपनी प्रॉपर्टी बेचकर यह सारा पैसा दे दे, लेकिन जब वह अपने पैसे लेने महिला अधिकारी के पास गया तो वह नहीं मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू और महिपाल पिता-पुत्र ने महिला अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर एजेंट राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में और नकद पैसे लिए हैं, जिनकी कुल राशि 6 करोड़ है। राय सिंह के बयानों के आधार पर थाना सदर मानसा की पुलिस ने सोनू और उसके पिता महिपाल, शिमला, राजपाल, भूप सिंह निवासी मेडिया खेड़ा (सिरसा), माया देवी, उसके पति सरबन कुमार निवासी माधो धीयां (सिरसा) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।