सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत
समाना के पास हुए एक सड़क हादसे में बाप और बेटी की मौत हो गई जब कि एक बच्ची गंभीर रूप में घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव राजला निवासी गुरमीत सिंह दोपहर में अपनी 10 साल की बेटी मनजोत कौर और 2 साल की बेटी जसमीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर समाना की ओर आ रहे थे। गांव के बाहर ईंट भट्टे के पास खेतों से निकल रही एक कंबाइन मशीन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल समाना ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने मनजोत कौर को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरमीत सिंह और उनकी 2 साल की बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया। पटियाला पहुंचने पर डॉक्टरों ने गुरमीत सिंह को भी मृत घोषित कर दिया। घायल 2 साल की मासूम बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।