मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लैंड पूलिंग नीति का विरोध करेंगे किसान : पंधेर

संगरूर, 4 जून (निस) किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसान मान सरकार द्वारा लाई गई भूमि पूलिंग नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि लुधियाना चुनाव...
dainik logo
Advertisement

संगरूर, 4 जून (निस)

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किसान मान सरकार द्वारा लाई गई भूमि पूलिंग नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि लुधियाना चुनाव के मद्देनजर सरकार व्यापारियों और नागरिकों को खुश करने के लिए सैकड़ों गांवों की जमीन खुर्दबुर्द कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब से नशे को खत्म करने का भी वादा किया था, लेकिन वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि किसान अवैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं और विजिलेंस सरकार के पास है तो सरकार इसकी जांच कर सकती है।

Advertisement

Advertisement